धनबाद : गोदाम परिसर के तालाब से गार्ड का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में मृतक के साथी गार्ड और गोदाम संचालक बिनोद दास ने बताया कि गुरुवार रात सुशील सिन्हा नशे की हालत में ड्यूटी पर आया था. देर रात वह गोदाम के पीछे बने तालाब की ओर गया, जिसके बाद वह दिखाई नहीं दिया. शुक्रवार सुबह खोजबीन शुरू की गई तो तालाब के किनारे उसकी चप्पल पड़ी मिली. शक होने पर तालाब की जांच की गई, जहां पानी में उसका शव उपलचा दिखाई दिया.
Continue reading
