झारखंड पुलिस की रिपोर्ट: पिछले 25 साल के दौरान नक्सलियों के मारे जाने से अधिक सुरक्षाबल हुए शहीद
झारखंड में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में नक्सलियों के मारे जाने से अधिक सुरक्षाबल शहीद हुए है. झारखंड पुलिस के रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में साल 2001 से लेकर साल 2025 के सितंबर महीने तक पुलिस नक्सल मुठभेड़ में 235 नक्सली और उग्रवादी मारे गए, हालांकि इस अवधि के दौरान 555 सुरक्षाबल शहीद हुए जिनमें 408 झारखंड पुलिस के और 147 केंद्रीय पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Continue reading

