पलाश पर IAS डॉ मनीष रंजन की केस स्टडी को ADBI ने किया प्रकाशित, मैनेजमेंट कोर्स में शामिल
Ranchi : एशियन डेवलपमेंट बैंक इंस्टीट्यूट (ADBI) ने झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी डॉ मनीष रंजन द्वारा लिखे गए केस स्टडी "पलाश" को अपने इंटरनेशनल वेब साइट पर प्रमुखता से प्रकाशित कर दुनिया भर के इंस्टीट्यूट और विश्वविद्यालयों के लिए उपलब्ध कराया है. एडीबीआई ने इसे भारत-केंद्रित शिक्षण केस “पलाश: ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करने के लिए बाजार बनाकर कमोडिटी से ब्रांड तक” नाम से प्रकाशित किया है.
Continue reading