धनबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, दो प्रतिष्ठित कारोबारियों के इकलौते बेटों की मौत
राजगंज स्थित डोमनपुर के समीप शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में धनबाद के दो प्रतिष्ठित व्यवसायियों के इकलौते बेटों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान साहिल कृष्णानी और अनमोल सिंह के रूप में हुई है. साहिल कृष्णानी धनबाद के बिग बाजार स्थित प्रसिद्ध रेमंड शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी का इकलौता बेटा था. वहीं अनमोल सिंह जोड़ा फाटक निवासी मोटर पार्ट्स व्यवसायी हर्दियाल सिंह का पुत्र था. दोनों युवक कोलकाता में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे थे और शुक्रवार को ही धनबाद लौटे थे.
Continue reading

