बोकारो : भोजुडीह में चल रहा अवैध कोयला कारोबार का बड़ा खेल, डीसी ने करायी छापेमारी, 7000 टन जब्त
बोकारो के भोजुडीह में अवैध कोयला का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है. इस अवैध कारोबार को स्थानीय पुलिस का संरक्षण है. इस बात की पुष्टि 3 जुलाई को बोकारो डीसी के निर्देश पर हुई छापेमारी और बरामद 7000 टन कोयले के स्टॉक से भी होता है.
Continue reading

