मॉनसून सत्रः हंगामे की भेट चढ़ गए 235 अल्पसूचित और तारंकित प्रश्न, स्पीकर ने भी चेताया
झारखंड विधानसभा में चार दिनों के मॉनसून सत्र में 235 अल्पसूचित और तारंकित प्रश्न धरे के धरे रह गए. ये सभी जनता के मुद्दों से जुड़े सवाल थे. गुरुवार को भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पक्ष-विपक्ष विश्वविद्यालय विधेयक, सूर्या हांसदा प्रकरण को लेकर आमने-सामने हो गए.
Continue reading


