ACB ने मांगा स्निग्धा सिंह का वारंट, तीन नोटिस पर भी नहीं हुई पूछताछ में शामिल
Ranchi: आईएएस विनय चौबे के हजारीबाग डीसी रहने के दौरान वन भूमि की अवैध ढंग से खरीद-बिक्री और नियमविरुद्ध म्यूटेशन के मामले की प्रमुख आरोपी स्निग्धा सिंह के विरुद्ध वारंट जारी करने के लिए ACB ने कोर्ट में आवेदन दिया है. मंगलवार को एसीबी की ओर से कोर्ट में आवेदन देकर यह कहा गया है कि स्निग्धा सिंह भूमि घोटाला केस की प्रमुख आरोपी हैं
Continue reading



