गुमला सिविल सर्जन ने मनपसंद कंपनी को टेंडर देने के लिए रेट में हेराफेरी करवायी
गुमला सिविल सर्जन नवल सिंह ने मनपसंद कंपनी को टेंडर देने के लिए रेट में हेराफेरी करायी. इसके लिए सिविल सर्जन के मौखिक आदेश दिया. उनके मौखिक आदेश पर ही रेट की दोबारा गणना की गई. दूसरी बार गणना के दौरान रेट में हेराफेरी कर एल-2 हुई कंपनी को एल-1 घोषित कर दिया गया और उसे वर्क आर्डर दिया गया. सरकार द्वारा करायी गयी जांच में इन तथ्यों के पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन से इस मामले में जवाब तलब किया है.
Continue reading