रांची : कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल में केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन
छुटियों के मौसम का स्वागत करते हुए होटल कोटियार्ड बाय मैरियट रांची में आज पारंपरिक केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर होटल के महाप्रबंधक जैमिन ने कहा कि हमारे संस्थान में केक मिक्सिंग एक आनंददायक परंपरा है जो हमारी टीम और मेहमानों को उत्सव की भावना का जश्न मनाने के लिए एक साथ लाती है.
Continue reading

