झारखंड में SAARTHI नेटवर्क का हुआ भव्य शुभारंभ
झारखंड के सतत विकास और न्यायसंगत ऊर्जा संक्रमण (Just Transition) के लिए समर्पित नागरिक समाज संगठनों के साझा मंच SAARTHI (झारखंड जस्ट ट्रांजिशन नेटवर्क) का आज भव्य शुभारंभ हुआ.इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में 30 से अधिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही. यह लॉन्च राज्य में जलवायु न्याय और सतत विकास की दिशा में एक निर्णायक पहल के रूप में देखा जा रहा है.
Continue reading
