CA बादल गोयल के ठिकानों से अंकित राज व अवैध कारोबारी सहयोगियों के दस्तावेज मिले थे
Ranchi : चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बादल गोयल के ठिकानों से भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) को अंकित व उसको सहयोगियों से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे. माइनिंग ऑफिस के निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के सहयोगियों के स्टॉक यार्ड में एक लाख CFT से अधिक अवैध बालू पाया गया था. अंकित राज ने बालू की अवैध कमाई से होने वाली नकदी की गिनती के लिए नोट गिनने वाली मशीन खरीद रखी थी. उसने अपने नाम पर रजिस्टर्ड HYVA से अवैध बालू के कारोबार कर 2.80 करोड़ रुपये कमाये थे. इसे उसके बैंक खातों में नकद जमा किया गया था. हालांकि पूछताछ के दौरान नकद जमा करने वालों की जानकारी होने से इनकार किया.
Continue reading

