झारखंड प्रदेश कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई महासभा का वार्षिक सम्मेलन संपन्न, राजकुमार गुप्ता बने आजीवन अध्यक्ष
झारखंड प्रदेश कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई महासभा का वार्षिक सम्मेलन रविवार को अपर बाजार, रांची के मैकी रोड स्थित राजकलश भवन में भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया. इस अवसर पर महर्षि मोदन सेन जी महाराज की जयंती, पारिवारिक मिलन समारोह, कुंवारे युवक-युवतियों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक भोज जैसे आयोजन संपन्न हुए.
Continue reading