झारखंड IT का खुलासा : गुजरात की पार्टी ने 10-10 हजार में गरीबों से पहचान पत्र लेकर शेल कंपनियां बनायी
गुजरात की आम जनमत पार्टी ने 10-10 हजार रुपये में गरीबों के दस्तावेज लेकर दो दर्जन से अधिक शेल कंपनियां बनायी. राजनीतिक खर्च के नाम पर इन शेल कंपनियों के खाते में 500 करोड़ रुपये चेक से ट्रांसफ़र कर कैश निकाला. इस राजनीतिक दल को देश के 40 हजार युवा प्रोफेशनल ने कुल 1200 करोड़ रुपये का चंदा देकर इनकम टैक्स की चोरी की.
Continue reading


