नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह के छह ठिकाने पर एसीबी की छापेमारी शुरु
Ranchi : जेल में बंद आइएएस विनय चौबे के करीबी व नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह के छह ठिकानों पर एसीबी की टीम ने छापेमारी शुरू की है. रविवार की सुबह एसीबी की टीम विनय सिंह के घर, शोरूम समेत चार अन्य ठिकानों पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है. एसीबी की यह छापेमारी हजारीबाग में जमीन की अवैध जमाबंदी के मामले की जा रही है.
Continue reading



