फांसी टोंगरी पहाडी मंदिर मे पांच मंदिर में पांच पुजारी करेगें सावन माह का स्वागत
गुरू पूर्णिमा की सुबह मंदिर में पूजा अर्चना होगी. पहाडी मंदिर के पुजारी मनोज मिश्र ने बताया कि पहाड़ी में चार मंदिर है. पहली काली मंदिर, दूसरा महाकाल का मंदिर है. इन दोनों मंदिरों में दो पुजारी गुरू पूर्णिमा का अनुष्ठान कराएंगे. तिसरा विश्वनाथ मंदिर है. इसमें राधाकृष्ण मिश्र पूजा कराएंगे. चौथा बाबा भोलेनाथ और नागदेवता का मंदिर है, इसमें पिंटु पांडे औऱ ओमकार नाथ मिश्र उर्फ कबीर बाबा पूजा कराएंगे. पाचवां प्राचीन मंदिर नाग देवता का केंद्र बिंदु है. यहां पर सुरेश पाहन पूजा पाठ करेगें.
Continue reading
