बैठक में देरी और वित्तीय फैसलों पर RIMS ने दी सफाई, निदेशक पर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद
राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) ने निदेशक पर लगे नियम उल्लंघन, पारदर्शिता की कमी और बैठक न बुलाने जैसे आरोपों पर सफाई दी है. प्रशासन का कहना है कि निदेशक ने सभी कार्य रिम्स एक्ट और शासी परिषद की शक्तियों के अनुसार किए हैं. बैठक न होने और निर्णय में देरी का मुख्य कारण आचार संहिता और प्रशासनिक बाधाएं रही हैं.
Continue reading