कोल ब्लॉक के 12वें दौर की नीलामी में झारखंड को राजस्व में सबसे कम हिस्सेदारी
Ranchi: कोल ब्लॉक की नीलामी के 12वें दौर में (12th Trench) सफल कंपनियों ने अपने राजस्व में सबसे कम शेयर झारखंड को दिया. 12वें दौर की नीलामी में सफल घोषित कंपनियों ने झारखंड को अपने राजस्व में 7-24 प्रतिशत हिस्सेदारी दी. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ को 31-62.25 प्रतिशत हिस्सेदारी दी. सफल घोषित कंपनियों द्वारा राजस्व में कम हिस्सेदारी देने के पीछे दबी जुबान से कई प्रशासनिक और राजनीतिक कारण बताये जाते हैं.
Continue reading