जैन धर्म का दसलक्षण महापर्व शुरू, पहले दिन ‘उत्तम क्षमा’ से मिली सीख
जैन धर्म का दसलक्षण महापर्व गुरुवार से श्रद्धा भाव के साथ शुरू हुआ. 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत ‘उत्तम क्षमा’ से हुई. पर्युषण महापर्व में दस गुणों उत्तम क्षमा, मार्दव, आर्जव, शौच, सत्य, संयम, तप, त्याग, आकिंचन और ब्रह्मचर्य की पूजा व अनुमोदना होती है. श्रद्धालू इन दिनों व्रत, उपवास और साधना कर आत्मिक शुद्धि की राह पर चलते हैं.
Continue reading