32वीं SR रूंगटा बी-डिविजन लीग : फेनेटिक क्लब ने नेशनल क्रिकेट क्लब को हराया
Chaibasa: चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर चल रहे एसआर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मुकाबले में फेनेटिक क्लब चाईबासा ने नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा को एकतरफा मुकाबले में 134 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फेनेटिक क्लब ने निर्धारित तीस ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 254 रनों का स्कोर खड़ा किया.
Continue reading


