अंजुमन चुनाव में बढ़ा विवाद, अब दो चुनाव संयोजक
अंजुमन इस्लामिया चुनाव का विवादों से पुराना नाता है. महासचिव डॉ तारिक ने मजलि-ए-आमला की सहमति से कमर सिद्दीकी को चुनाव संयोजक नियुक्त करने की घोषणा की थी. अब अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने झारखंड वफ्फ बोर्ड के पत्रांक 185 का हवाला देते हुए कांग्रेसी नेता हाजी मतलूब इमाम को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी. इस घोषणा के साथ ही अंजुमन चुनाव विवाद गहराने की आशंका बढ़ गयी है.
Continue reading




