TRI में कल्याण विभाग के सहयोग से 100 आदिवासी छात्र कर रहे UPSC–JPSC की नि:शुल्क तैयारी
मोरहाबादी स्थित डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान (टीआरआई) में अब आदिवासी छात्र-छात्राएं प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहे हैं. कल्याण विभाग की ओर से 100 चयनित विद्यार्थियों को नि:शुल्क UPSC और JPSC की कोचिंग कराई जा रही है, ताकि झारखंड के आदिवासी युवा पढ़-लिखकर उच्च पदों तक पहुंच सकें.
Continue reading

