जीएसटी घोटाला मामले में ED ने 5.5 करोड़ की संपत्ति की जब्त
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 800 करोड़ के जीएसटी घोटाले में किंगपिन शिव कुमार देवड़ा की 5.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. जब्त की गयी सभी संपत्ति कोलकाता में है. ईडी ने जीएसटी घोटाले की जांच के दौरान पाया कि देवड़ा ने गलत तरीके से लिये गये इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) की राशि की लॉन्ड्रिंग कर यह अचल संपत्ति खरीदी है. संपत्ति का बाजार मूल्य 10 करोड़ रुपये से अधिक है.