चौंकाने वाली खबर ! पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ खाली नहीं कर रहे सरकारी बंगला, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को पत्र लिखा
डीवाई चंद्रचूड़ ने नवंबर 2022 से नवंबर 2024 तक भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया. सुप्रीम कोर्ट के पत्र ने इस मामले को सुर्खियों में ला दिया है, क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब किसी पूर्व CJI के आवास को लेकर चर्चा हो रही हो. सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे ने जोर पकड़ा है, जहां कुछ लोग चंद्रचूड़ के पक्ष में उनकी पारिवारिक स्थिति का हवाला दे रहे हैं, तो कुछ इसे नियमों का उल्लंघन बता रहे हैं.