Search

Lagatar Breaking

GST में कटौती के कारण अक्टूबर में झारखंड की कमाई 456 करोड़ कम हुई

Ranchi : झारखंड के लिए अच्छी खबर नहीं है. केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में कटौती की वजह से झारखंड सरकार को अक्टूबर माह में 456 करोड़ रुपये कम टैक्स मिलेगा. यह पिछले साल अक्टूबर माह में हुई कमाई से 15 प्रतिशत कम है. पिछले साल (2024) में जीएसटी से झारखंड सरकार को 2974 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, जबकि इस साल 2518 करोड़ रुपये.

More

धरती आबा की धरोहर को संजोए रखने का बड़ा कदम, राजकीय पर्यटन महोत्सव घोषित

झारखंड सरकार ने धरती आबा बिरसा मुंडा की धरोहर को संजोए रखने के लिए  बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत खूंटी के उलिहातू में आयोजित होने वाले “राजकीय बिरसा महोत्सव” को आधिकारिक रूप से राजकीय पर्यटन महोत्सव घोषित कर दिया है. यह निर्णय राज्य स्तरीय पर्यटन समन्वय समिति की अनुशंसा के आधार पर लिया गया है.

See all

शाम की न्यूज डायरी।।04  NOV।।बिरसा जू में शेर-बाघ के लिए मांस खरीद में गड़बड़ी।।GST कटौती से झारखंड की कमाई 456 करोड़ घटी।।बिहार चुनाव :  पहले चरण की 121 सीटों पर प्रचार थमा।।समेत कई खबरें व वीडियो।।

शाम की न्यूज डायरी।।04 NOV।।झारखंड : ब्लड रिप्लेसमेंट पर रोक के बाद खून की भारी कमी।।ACB ने स्निग्धा सिंह का वारंट मांगा ।।हजारीबाग में धड़ल्ले से चल रहा कोयले का अवैध कारोबार।।अब 48 घंटे में एयर टिकट कैंसिल करने पर नहीं लगेगा चार्जेंस।।गढ़वा :  मझिआंव सीओ निलंबित।।ललन सिंह की मुश्किलें बढ़ीं।।देश के जितने ओसामा हैं, एक-एक करके खत्म करेंगे : हिमंता।।महागठबंध के आधे जेल में, आधे बेल पर : शिवराज।। BB 19 : 4 कंटेस्टेंट पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार।।समेत अन्य खबरें व वीडियो।।

See all

देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आज से SIR प्रक्रिया शुरू

देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आज से विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) प्रक्रिया शुरू हो रही है, जो 7 फरवरी तक चलेगी. अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी.  इसका उद्देश्य मतदाता सूची को और अधिक सटीक बनाना, उसमें मौजूद त्रुटियों को सुधारना और छूटे हुए नामों को शामिल करना है.

See all

मनोरंजन

गडकरी का बिहारियों से वादा, राज्य के NH को वर्ल्ड क्लास बनाकर दूंगा

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने चुनाव प्रचार के दौरान बिहार की जनता से बड़ा वादा किया है. सारण जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि बिहार के राष्ट्रीय मार्गों को अमेरिका की सड़कों जैसी बनानी की बात कही है.

More

भारतीय क्रिकेटर अश्विन घुटने की चोट के कारण बिग बैश लीग से बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने बिग बैश लीग में आगामी सीजन के लिए सिडनी थंडर के साथ करार किया था. वह इस लीग में खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बनने वाले थे. लेकिन इंजरी की वजह से आर अश्विन पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.

See all
Follow us on WhatsApp