रांची में होटल ताज के लिए 6 एकड़ भूमि की हुई लीज, नवंबर में हो सकता है शिलान्यास
शहर में होटल ताज खुलने का रास्ता सोमवार (28 जुलाई) को साफ हो गया. राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने होटल ताज के लिए जमीन की लीज ताज प्रबंधन के नाम कर दी है. यह लीज सोमवार को दिन के करीब 12 बजे हुई. इस दौरान रजिस्ट्री कार्यालय में नगर विकास विभाग के अधिकारी और होटल ताज ग्रुप के अधिकारी उपस्थित थे.