Search

Lagatar Breaking

साहेबगंज अवैध पत्थर खनन की CBI जांच के दायरे में अफसर व राजनीतिज्ञ, नोटिस जारी करने की तैयारी

Ranchi : साहेबगंज जिला के नींबू पहाड़ अवैध पत्थर खनन की जांच के दौरान CBI (सीबीआई) ने अपना दायरा नामजद अभियुक्तों के अलावा अफसरों और राजनीतिज्ञों तक बढ़ा लिया है. अब तक हुई जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर सीबीआई इस मामले में अब प्रभावशाली लोगों को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है.

More

पलामू : IG-SP ने पुलिस चेक पोस्ट और ऑफिसर गेस्ट हाउस का किया उद्घाटन

जिले के बैरिया चौक पर पुलिस चेक पोस्ट और पुलिस लाइन स्थित ऑफिसर गेस्ट हाउस का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा और एसपी रीष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दोनों भवनों को समर्पित किया. उद्घाटन के दौरान एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, डीएसपी राजीव रंजन सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

See all

सुबह की न्यूज डायरी।। 12 DEC।। विपक्ष के पास न मुद्दा है न तर्कः CM हेमंत।। CAG रिपोर्टः झारखंड में लघु खनिज प्रबंधन में भारी गड़बड़ी।। परेशान हुए यात्रियों को 10,000 का ट्रैवल वाउचर देगी इंडिगो।। समेत कई खबरें.

सुबह की न्यूज डायरी।। 12 DEC।। विपक्ष के पास न मुद्दा है न तर्कः CM हेमंत।। CAG रिपोर्टः झारखंड में लघु खनिज प्रबंधन में भारी गड़बड़ी।। परेशान हुए यात्रियों को 10,000 का ट्रैवल वाउचर देगी इंडिगो।। CM हेमंत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना।। रांची से लखनऊ के लिए नई ट्रेन, राजधानी अब हर दिन।।

See all

राहुल गांधी ने लोकसभा में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया, कहा, सरकार ध्यान दे, हम साथ हैं

राहुल गांधी ने विश्वास  व्यक्त किया कि इस मुद्दे(वायु प्रदूषण) पर सरकार और हमारे बीच पूर्ण सहमति होगी. उन्होंने कहा कि यह कोई वैचारिक मुद्दा नहीं है. इस हाउस में हर कोई इस बात से सहमत होगा कि वायु प्रदूषण से देश लोगों को नुकसान हो रहा है.

See all

अंडर-19 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, 2 भारतीय शामिल

ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में भारतीय मूल के दो खिलाड़ियों आर्यन शर्मा और जॉन जेम्स को नामीबिया और जिम्बाब्वे में 15 जनवरी से 6 फरवरी तक होने वाले आईसीसी मेंस अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए शामिल किया है.

See all
Follow us on WhatsApp