Ranchi/Latehar : लातेहार पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस की टीम ने 80 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया है. पुलिस ने लातेहार जिले के हेरहंज और बरियातू थाना क्षेत्र में अलग-अलग अभियान चलाकर अफीम की खेती को बुलडोजर और ट्रैक्टर से नष्ट किया है. इस कार्रवाई से अफीम तस्करों को बड़ा झटका लगा है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के महुआडांड़ और खिराखाड़ जंगल में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है. सूचना के बाद डीएसपी विनोद रबानी और थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया के नेतृत्व में जिला पुलिस, सीआरपीएफ और आईआरबी की टीम ने संयुक्त रूप से अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाया. इस क्रम में हेरहंज थाना क्षेत्र में लगभग 55 एकड़ में लगी अफीम की खेती को ट्रैक्टर, बुलडोजर और डंडों के सहारे पूरी तरह नष्ट कर दिया गया.
किसी भी सूरत में अफीम की खेती करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा : डीएसपी
इस संबंध में डीएसपी विनोद रबानी ने बताया कि लातेहार एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अफीम की खेती करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा. अफीम तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करेगी. वहीं थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने बताया कि जंगली क्षेत्र में लगाये गये अफीम के फसल को नष्ट कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने तस्करों को चिन्हित करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
बरियातू थाना क्षेत्र में 24 एकड़ में लगे अफीम के फसल को किया नष्ट
दूसरी ओर बरियातू थाना क्षेत्र के इंदुआ और करमटांड़ गांव के आसपास लगाए गए लगभग 24 एकड़ भूमि में लहलहा रहे अफीम की फसल को थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने ट्रैक्टर से विनष्ट कर दिया. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि बरियातू थाना क्षेत्र में अफीम तस्करों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई हुई है.
18 किमी जंगल में घुसी पुलिस, तस्करों का सुरक्षित मांद ध्वस्त
लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के महुआडांड़ जंगल में अफीम तस्करों ने बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की है. यह इलाका काफी दुरुह इलाका माना जाता है. पुलिस के लिए यहां पहुंचना आसान नहीं था. लेकिन बालूमाथ डीएसपी विनोद रबानी और थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया के नेतृत्व में पुलिस की टीम अफीम तस्करों की कमर तोड़ने निकल गयी और लगभग 18 किलोमीटर तक उबड़ खाबड़ पगडंडी रूपी जंगली सड़कों पर मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और खेतों में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया.
तमाम मुश्किलों को पीछे छोड़ते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान वहां पहुंचे
हालांकि जिस स्थान पर अफीम की खेती की गयी थी, वह स्थान बिल्कुल निर्जन था. दूर-दूर तक कोई आबादी नहीं थी. घने जंगलों के बीच लगभग 40 से 45 एकड़ वन भूमि को मैदान बनाकर अफीम के फसल लगाये गये थे. अफीम तस्करों ने कल्पना भी नहीं की होगी कि यहां कोई पुलिस का अधिकारी पहुंच सकता है. परंतु तमाम मुश्किलों को पीछे छोड़ते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान खेतों तक पहुंचे और अफीम के फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया.