Chaibasa : चाईबासा – नोवामुंडी मुख्य मार्ग स्थित भनगांव गांव के पुल के पास दो बाइकों की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घटना रविवार सुबह 10 बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जैंतगढ़ से एक दंपती एक बाइक पर सवार होकर अपने घर भनगांव गांव आ रहे थे. तभी ओड़िशा के तीतिरबिल का रहनेवाला रंजीत मुंडा अपने बाइक से घर लौट रहा था. रंजीत मुंडा नशे की हालत में बाइक तेज गति से चला रहा था. ओवरटेक करते हुए तेज गति से आगे निकलने के चक्कर में पुल के पास उसने दंपती की बाइक को टक्कर मार दी. जिससे भनगांव की रहनेवाली मुक्ता बेहरा जो दूसरी बाइक की पिछली सीट पर बैठी थी, सड़क पर सिर के बल गिर गई. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. गांव वालों ने महिला को तत्काल गाड़ी कर नोवामुंडी अस्पताल भेजवाया औऱ घायल रंजीत मुंडा को उनके परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में चिकित्सा के लिए भेज दिया.