Ramgarh : रामगढ़ शहर के पार सौतिया निवासी 32 वर्षीय किशोर मुंडा की हत्या कर दी गयी है. हत्या के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. सैकड़ों ग्रामीण शव के साथ रामगढ़ थाना पहुंच. रामगढ़ थाना का घंटो घेराव किया.
इसे भी पढ़ें –नक्सली के संदेह में 4 युवकों की गिरफ्तारी से भड़के सैक़ड़ों ग्रामीणों ने सोनूआ थाना घेरा
किशोर मुंडा फेरी का करता था काम
बता दें कि किशोर मुंडा फेरी का काम करता था. सोमवार देर शाम साथी ने शव को उनके घर पहुंचा कर घरवालों को गाड़ी पलटने की बात बतायी थी. लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. और अपने परिवार को भरण पोषण करता था. हत्या के बाद आरोपियों को सजा दिलाने के लिए परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाने में घंटों घेराव किया.
इसे भी पढ़ें –सिमडेगा: धारदार हथियार से मारकर युवती की हत्या, परिजनों को मंगेतर पर शक
स्थानीय लोगों ने थाने में किया घेराव
स्थानीय लोगों ने रामगढ़ थाने का घंटों घेराव किया. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी देने की मांग की. रामगढ़ थाने में पहुंचे उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों के निशानदेही पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है जैसे ही वह गिरफ्तार व्यक्ति को थाने लाया गया. वहां मौजूद भीड़ काफी आक्रोशित हो गयी. स्थानीय लोगों ने गिरफ्तार व्यक्ति को उनको सौंपने की मांग कर रहे थे. लेकिन पुलिस उन्हें सुरक्षित थाना में प्रवेश कराया.
इसे भी पढ़ें –गोमिया : बीइइओ नपे, लेकिन हेराफेरी में लेखपाल और सीआरपी की भूमिका की नहीं हुई जांच
पुलिस से नाराज दिखे लोग
गिरफ्तार व्यक्ति के थाने में प्रवेश के बाद स्थानीय लोगों पुलिस से भीड़ गये.परिजनों ने कहा कि यह एक हत्यारा है और हत्या में शामिल था. उसे सख्त से सख्त सजा मिले. पुलिस द्वारा थाने से हटाये जाने के बाद स्थानीय लोग नाराज दिखे.
इसे भी पढ़ें –दुनिया के आधुनिक इतिहास में सत्याग्रह जैसा किसान आंदोलन नहीं दिखा