Jamshedpur : गायत्री परिवार और विद्वान महापंडितों द्वारा ठाकुर प्यारा सिंह दुर्गा पूजा मैदान, काशीडीह में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन को लेकर हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. गायत्री परिवार ने पूजन को विधिवत रूप से सनातन धर्म की परम्परा के साथ किया गया. महामृत्युंजय मंत्र के साथ ओम त्र्यंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम उर्वारुकमिव बंधनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् मंत्र के साथ यज्ञ और हवन हुआ. गायत्री परिवार के विद्वान और काशीडीह मंदिर के महापंडितों ने ध्वनि में उच्चारण के साथ भगवान शिव एवं गायत्री माता का वंदन अभिनंदन किया. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. सभी ने मुंह पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. इसकी जानकारी भाजपा नेता अभय सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर दी है.
इसे भी पढ़ें : RANCHI BREAKING : CM आवास के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, ड्राइवर, गार्डनर, कैंटीन स्टाफ शामिल
विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले दिनों पंजाब में प्रधानमंत्री के साथ शरारती संगठन द्वारा षड्यंत्र रचा गया था. यह भारत के इतिहास में काला अध्याय है, जो माफ नहीं किया जा सकता है. देश के प्रधानमंत्री के साथ अगर ऐसा सलूक होता है तो इससे यह समझा जाता है कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कुछ लोग खंडित और तिरंगे का अपमान करने में लगे हुए हैं. कार्यक्रम में हलधर नारायण, आलोक वाजपेयी, पप्पू सिंह, विनोद राय, विकास सिंह, नीलकमल शेखर, शिव प्रकाश शर्मा, अजय झा, किशोर ओझा, संजीत शर्मा, विनोद, उमंग, रीना चौधरी, मिशन मोदी के घनश्याम पांडे, तिरंगा यात्रा के रवि शंकर तिवारी, लोकनाथ त्रिपाठी, अमरेंद्र मल्लिक, अशोक दुबे, मोहम्मद शमीम, अहमद अंसारी, अनूप सिंह, कमलेश सिंह, पवन सिंह आदि मौजूद थे.