Lagatar Desk : उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने मौत का तांडव मचा रखा है. बीते 24 घंटे में 223 लोगों की मौत का सरकारी आंकड़ा सामने आया है. वहीं खबर है कि शनिवार को कानपुर के भैरव घाट में एक साथ 450 से ज्यादा शवों को जलता देख लोगों की रूह तक कांप गई है. ट्विटर पर इसकी तस्वीर वायरल भी हो रही है. यह ट्रेंड भी कर रहा है. प्रदेश में वायरस से हालात बिगड़ते जा रहा है. कोरोना के मामले बेलगाम होते नजर आ रहे हैं. शनिवार को यूपी में कोरोना के 38,055 नए केस आए, जो एक दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है.
अस्पतालों में ऑक्सीजन की भी कमी
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत का मामला सामने आया है. इस बीच योगी सरकार ने ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम ऑक्सीजन ट्रैकिंग सिस्टम का ऐप लागू किया है जिससे अस्पतालों से लेकर ऑक्सीजन टैंकर तक की मॉनिटरिंग होगी.
विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने सीएम योगी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी में ऑक्सीजन और बेड की स्थिति की बदहाल स्थिति के लिए सीधे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और BJP सरकार जिम्मेदार है.
गाजियाबाद में 10 की हुई मौत
ग़ाज़ियाबाद में बीते 24 घंटे में 585 कोरोना मरीज़ मिले और 10 की मौत हो गई. वहीं, गौतमबुद्ध नगर में 970 कोरोना के मरीज पाए गए और 6 मरीजों की मौत हुई. कल भी गाजियाबाद में कोरोना से मौत 5 मरीजों की मौत हुई थी.