Chatra: चतरा जिला में नकली शराब कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जिला पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से मंगलवार की देर रात कार्रवाई करते हुए जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सरकरकन्दवातरी गांव में स्थित एक घर में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किय. मौके से पुलिस ने नकली शराब बनाने का सामान बरामद किया है. जिसमें शराब कंपनी का नकली स्टीकर, खाली बोतल, रैपर और स्प्रीट की बड़ी खेप शामिल है.
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
जिला पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी, कि गिद्धौर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने का काम किया जा रहा है. जिसके आधार पर जिला पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
इसे भी पढ़ें: पटना: तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर लगाया “हिंदुओं के मन में डर” पैदा करने का आरोप
[wpse_comments_template]