Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू गया है. 20 सितंबर से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर तक चलेगा. इसके लिए लिखित परीक्षा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 10 फरवरी 2024 को आयोजित होगी. ऑनलाइन आवेदन के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.nvsadmissionclassnine.in और www.navodaya.gov.in पर लॉगिन कर नि:शुल्क किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में पुरस्कृत किये गये क्विज व भाषण के विजेता प्रतिभागी
वेबसाइट व कार्यालय से संपर्क कर सकते है लोग
इस संबंध में जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ जनार्दन सिंह ने कहा कि नवोदय विद्यालय समिति ने आगामी सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम में नामांकन के लिए वैसे विद्यार्थी आवेदन करने के पात्र होंगे जो इसी जिले के सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में गतिमान सत्र में कक्षा 8वीं व 10वीं में पढ़ रहे हैं. विस्तृत जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट अथवा नवोदय विद्यालय के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.
[wpse_comments_template]