Medininagar: पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस शहरी क्षेत्र अररुआ खुर्द कॉलेज मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी दोनों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों को मंगलवार को मेदिनीनगर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरिहरगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी गोविंद मेहता के 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार और सरसोत निवासी बुटाई मिस्त्री के 29 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में हरिहरगंज पुलिस इंस्पेक्टर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि बाइक चोरी के दोनों आरोपी हरिहरगंज थाना कांड संख्या 111/ 24 के आरोपी थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी के दो बाइक भी बरामद किये.
इसे भी पढ़ें – जयशंकर ने कहा, हसीना को सदमे से उबरने में समय दे रहे…राहुल, मायावती ने कहा, हम सरकार के फैसलों के साथ