Lagatar Desk : बेटी के साथ दुष्कर्म की खबर पाकर किसी बाप पर क्या गुजरेगी, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. आंध्र प्रदेश में ऐसे ही बाप ने ऐसा कदम उठा लिया, जिसकी कल्पना भी करना मुश्किल है. अपनी बेटी से बलात्कार की बात सुनकर गुस्से से पागलल हुए उस पिता ने आरोपी के परिवार के छह सदस्यों को मार डाला. यह वारदात आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के एक गांव की है. गुरुवार को हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से सनसनी फैल गयी है.
विशाखापट्टनम जिले के जट्टादा गांव में हुई इस घटना
जानकारी के मुताबिक जब एक पिता को यह पता चला कि उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया है तो उसके सिर पर खून सवार हो गया. दुष्कर्म का बदला लेने के लिए वह धारदार हथियार लेकर आरोपी के घर पहुंच गया. वह बार-बार आरोपी को उसके हवाले करने की बात कह रहा था. आरोपी के घरवालों ने उसे समझाने का प्रयास किया कि आरोपी वहां नहीं है और वे उससे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर देंगे. लेकिन गुस्से में अंधे हुए बाप ने दुष्कर्मी को पनाह देने का आरोप लगाते हुए उन पर हमला कर दिया और देखते ही देखते छह लाशें बिछा दीं. घटना को अंजाम देने के बाद वह वहां से भाग निकला.
पुलिस भी गांव का दृश्य देख दहल गयी
विशाखापट्टनम जिले के जट्टादा गांव में हुई इस घटना की जानकारी पाकर पुलिस जब वहां पहुंची तो वहां का दृश्य देखकर सकते में आ गयी. हालांकि बलात्कार का आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. इस खौफनाक वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. इस मामले को लेकर लोगों में तरह -तरह की चर्चाएं हो रही हैं.