JSSC स्नातक परीक्षा की नई नियमावली, जेनरल के लिए 40 व SC-ST के लिए 32% कट ऑफ मार्क्स तय
Ranchi : राज्य सरकार ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा के लिए नई नियमावली तय कर दिया है. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई. नियमावली का नाम स्नातक स्तर तकनीकी या विशिष्ट योग्यता वाले पद, संचालन (संशोधन) नियमावली, 2025 होगा.