टैक्स चोरी में शामिल UP व हरियाणा की राजनीतिक पार्टियां भी झारखंड आयकर की गिरफ्त में
Ranchi : झारखंड आयकर विभाग ने राजनीतिक चंदा के नाम पर टैक्स चोरी करने में शामिल उत्तर प्रदेश और हरियाणा की पार्टियों को भी अपनी गिरफ्त में लिया है. बेंगलूरु की एक कंपनी ने पिछले पांच साल के दौरान गुजरात के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा के भी कुछ राजनीतिक दलों को 30-35 करोड़ का चंदा दिया है. मामले के पकड़ में आने के बाद बेंगलूरु की कंपनी ने 15 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में जमा करा दिया है. राजनीतिक चंदा के नाम पर टैक्स चोरी करने वालों की ओर से अब तक करीब 50 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में जमा कराया जा चुका है.